पाकुड़, जुलाई 10 -- हाइवा व ट्रक की सीधी टक्कर में हाइवा चालक घायल...लीड -मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांचकी गांव के पास अहले सुबह हुई दुर्घटना... -तीन घंटे तक रही पाकुड़-धुलियान मुख्य पथ जाम... पाकुड़। प्रतिनिधि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाकुड़-धुलियान मुख्य पथ पर चांचकी गांव के पास हाइवा व ट्रक की सीधी टक्कर हो गयी। इस घटना में हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल चालक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी अताबोद्दीन शेख के रूप में हुई। घटना बुधवार को अहले सुबह चार बजे की बतायी जाती है। जानकारी के अनुसार अताबोद्दीन शेख हाइवा में गिट्टी लोड कर पाकुड़ के रास्ते धुलियान की ओर जा रहा था। इसी दौरान चांचकी गांव पहुंचते ही धुलियान की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक के साथ सीधा टक्कर हो गयी। टक्कर इतना जोरदार था कि पास खड़े एक...