मोतिहारी, जुलाई 4 -- चकिया, एक संवाददाता l चकिया चोरमा लिंक पथ पर हाईवा व कार में टक्कर हो गयी। घटना में कार पर सवार चार लोग घायल हो गए। जिसमें से दो घायलों को उच्च चिकित्सा को लेकर स्थानीय रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। घायलों की हालत चिंताजनक बतायी गई है। घायलों की पहचान घोड़ासहन निवासी अवधेश राय व उदय जायसवाल रूप में हुई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा से टकरा गया। पुलिस ने टक्कर में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...