धनबाद, जून 10 -- पुटकी। धनबाद-बोकारो मुख्य सडक के नेहरू पार्क के समीप हाइवा को ओवरटेक करने के दौरान हुये टक्कर में मारुती आल्टो कार सवार घायल हो गया। घटना में मारुती सुजुकी का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगो के अनुसार पुटकी से करकेन्द की ओर जा रही हाइवा पीछे से आ रही मारुती कार हाइवा को ओवरटेक करने के दौरान कार का पिछला हिस्सा हाइवा से टकरा कर घूम गया और हाइवा के सामने आ गया। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल को स्थानीय लोगो के सहयोग से कार से बाहर निकलकर ईलाज के लिए धनबाद भेज दिया। सूचना पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी वकार हुसैन घटनास्थल पहुंच दोनों वाहन को जप्त कर लिया है। एक अन्य घटना के अनुसार बिजली ऑफिस करकेन्द के समीप टेम्पो ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दिया। बाईक सवार 50 वर्षीय कपुरिया निवास...