धनबाद, जनवरी 3 -- बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा क्षेत्र की केकेसी लिंक रेल साइडिंग में गुरुवार की शाम 12 चक्का हाइवा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गनीमत रही कि हाइवा चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। कई घंटे तक हाइवा धू-धू कर जलता रहा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब-तक हाइवा का केबिन पूरी तरह जल गया। हाइवा संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी का बताया जाता है। इस घटना में आउटसोर्सिंग कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है। हालांकि आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। घटना के वक्त हाइवा रेल मालगाड़ी के काफी नजदीक खड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...