सोनभद्र, नवम्बर 5 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर थाना अंतर्गत एनसीएल खड़िया खदान में मंगलवार देर रात हाइवा व पिकअप की भिड़ंत में पिकअप चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी /कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हाइवा निजी कंपनी महादेवा इंटर्नल कोल ट्रांसपोर्टिंग का बताया ग या है जिसका चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घायलों में निजी कंपनी समांता कंपनी के अंतर्गत कार्य कर रहा 22 वर्षीय पिकअप चालक प्रमोद पनिका पुत्र राममिलन पनिका निवासी डिबुलगंज पिकअप में फंसा रहा। किसी प्रकार लोगों ने पिकअप पर सवार लोगो को बाहर निकाला। 33 वर्षीय हेल्पर रामधनी पुत्र बनी राम निवासी पीडब्लूडी मोड बस्ती मूल निवासी कुंवारी,वेल्डर पद पर तैनात प्रेम रावत पुत्र भाई लाल निवासी चिल्काडांड बस्ती वही लिफ्ट मांग कर पिकअप पर चढ...