धनबाद, जुलाई 21 -- सिजुआ। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तेतुलमारी शक्ति चौक स्थित आठ लेन रोड पर रविवार की देर संध्या हाईवा के धक्के से एक कार क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में एक महिला व एक पुरूष को चोट लगी है। घटना के बाद हाईवा चकमा देकर भाग निकला। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर थाना ले गई। घटना के संबंध में घायल ने बताया कि एक कार्यक्रम में भाग लेने धनबाद आए थे। वापस बोकारो जा रहे थे, तभी शक्ति चौक के समीप एक हाइवा ने कार को टक्कर मार दी। कार का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया है। एयरबैग खुल जाने के कारण बड़ी घटना होने से बच गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...