पटना, अप्रैल 29 -- पंडारक फोरलेन के पास रविवार की देर रात हाइवा ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी घायल लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। घायल लोगों ने बताया कि वह तिलक समारोह में शामिल होने के लिए बाढ़ जा रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हुआ। सभी घायलों को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें 45 वर्षीय संजय राम 75 वर्षीय सुरेश राम 40 वर्षीय अजीत राम और 55 वर्षीय शिबू राम सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...