चतरा, जुलाई 6 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज चतरा मुख्य मार्ग स्थित भोंदल गांव के समीप नागिनदहा पुल के समीप शनिवार की देर शाम अज्ञात हाईवा ने टेंपो में टक्कर मार दिया। जिससे टेम्पो पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से हो गए। घायलो में हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव के 45 वर्षीय आकाश दास, 45 वर्षीय विनोद यादव और ओरु गेरुआ गांव के 40 वर्षीय रफत परवीन शामिल हैं। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं गंभीर चोट रहने के कारण आकाश दास एवं विनोद यादव को गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सभी जोरी से अपने-अपने घर वापस जा रहे थे। भोंदल गांव के समीप नगीनदहा पुल के पास सामने से आ रहे हाईवा ने टेंपो में टक्कर मार दिया। टेंपो बुरी तरह से क्षतिग्रस...