सोनभद्र, सितम्बर 7 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित संकट मोचन मंदिर तिराहे के समीप हाइवा ट्रक की चपेट में आकर तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। वह अपनी मां के साथ बाजार गया हुआ था, इसी दौरान हाइवा ट्रक की चपेट में आ गया। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के पिपरडीह गांव निवासी तीन वर्षीय अयान गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता अपनी मां रविवार को दुद्धी बाजार गया हुआ था। शाम लगभग चार बजे जैसे ही वह मां के साथ दुद्धी कस्बे के संकट मंचन मंदिर के पास पहुंचा। इसी दौरान गिट्टी लादकर आ रहे एक हाइवा ट्रक की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मासूम की मौत से घटना स्थल पर कोहराम मच गया। मां अपने मासूम बच्चे का शव देखकर बेसुख हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को द...