कौशाम्बी, जनवरी 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी के कनवार बार्डर के समीप सोमवार की शाम को हिमाचल प्रदेश से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही निजी बस से हाइवा से भिड़ गई थी। हादसे में बस में सवार 29 श्रद्धालु घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद सभी घायलों को वापस भेजा गया। मामले में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धर्मपुर निवासी धनीराम पुत्र शेख बहादुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं को लेकर उसका भाई बबलू प्रयागराज जा रहा था। हाइवा चालक ने बिना इंडीकेटर दिए ही हाइवे पर वाहन को रोका था, इससे हादसा हुआ। धनीराम की तहरीर पर पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...