पाकुड़, मई 6 -- पाकुड़। पाकुड़-बड़हरवा मुख्य पथ पर मालीपाड़ा गांव के पास बाइक व हाईवा की सीधी टक्कर हो गयी। इससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक चालक की पहचान हिरणपुर थाना क्षेत्र के देवपुर निवासी कोकिल साहा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह कोटलपोखी की ओर से पाकुड़ आ रहा था। वहीं पाकुड़ की ओर से खाली हाईवा डब्ल्यूबी 93 बी 4609 तेज रफ्तार से जा रहा था। मालीपाड़ा पुल करने के दौरान बाइक चालक वाहन के चपेट में आ गया। बाइक लेकर चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पहुंचाया। जहां घायल बाइक चालक की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस बाइक व हाइवा को जब्त कर लिया है।

हिंदी ह...