हाजीपुर, जून 13 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। हाजीपुर महनार मुख्यमार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर चौक से पश्चिम बुधवार के देर शाम को एक हाईवा के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई l घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर इकट्ठा होकर सड़क जाम करने में जुटे लेकिन स्थानीय समाज सेवी अंजन कुमार सिंह, सरपंच विनोद कुमार सिंह आदि ने समझा बुझा कर जाम नहीं होने दिया l मृतक टुनटुन पासवान भैरोपुर गांव के पंच संजू देवी का पति था l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया l मिली जानकारी के अनुसार भैरोपुर लाइन होटल के पास एक शादी में काम करके बुधवार की देर शाम लौट रहा था कि तेजी से आते हुए हाईवा ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गईl घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण आक्रोशित हो गए,और सड़क जाम करने में जुट गए l ...