बगहा, अक्टूबर 6 -- सिकटा,एक संवाददाता। बलथर पेट्रोल पम्प के नजदीक रविवार को बाइक सवार युवक रहमत अंसारी (18) हाइवा की चपेट में आने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। वह परसा (नेपाल) जिला के लंगड़ी थाने के धोबनी गांव निवासी जोहरत मियां का पुत्र है। थानाध्यक्ष लालदेव दास ने बताया कि युवक अपनी मां के साथ बैशखवा की ओर जा रहा था।इसी बीच पेट्रोल पम्प के नजदीक बेतिया की ओर से आर रहे हाइवा ट्रक के चपेट में आकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था।उसकी मां सुरक्षित है। घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...