गिरडीह, नवम्बर 27 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के बलहारा-जमडार मुख्य मार्ग स्थित पंचायत भवन के पास बुधवार को हुए सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए। हादसा एक तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से हुआ। घायलों की पहचान 30 वर्षीय राजेश हसदा निवासी ग्राम रोहनियाटांड़ तथा 35 वर्षीय नरेश हेम्ब्रम निवासी सागर कटवा (थाना मरकच्चो) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों युवक ग्राम रोहनियाटांड़ से बलहारा कैम्प की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पंचायत भवन के पास हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत धनवार रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही घोड़थम्भा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा को जब्त कर चालक की तलाश सहित मामले की जांच शुरू...