साहिबगंज, फरवरी 15 -- साहिबगंज। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के तेलियागढ़ी-मिर्जाचौकी सड़क पर शुक्रवार को हाइवा की टक्कर से एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कोदरजनना, भोलिया टोला के जितेंद्र सिंह (30) व राहुल सिंह(30) है। इधर सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने जितेंद्र सिंह को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जहरीला पदार्थ खाने से युवक मूर्छित, भर्ती साहिबगंज। स्थानीय रेलवे माल गोदाम के पास गुरुवार की देररात जहरीला पदार्थ खाने से एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के अनुसार महेंद्र नामक युवक गलती से जहरीला पदार्थ खा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...