साहिबगंज, जुलाई 4 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गुणीहारी पंचायत अंतर्गत मंडई , बेगमपुरा के पास फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में तहत फ्लाईओवर निर्माण का कार्य का चल रहा है इसी दौरान शुक्रवार को संबंधित निर्माण कंपनी के हाईवा चालक गीरीडिह जिला के जोड़ा साख गांव निवासी कृष्ण कुमार (25) हाइवा में मिट्टी लेकर निर्माण कार्य स्थल में हाइवा का डाला उठाकर मिट्टी खाली कर रहा था। काफी देर लगने के कारण वह उतरकर डाला के पास जाकर देखने लगा कि इतना देर क्यों हो रहा है।तभी अचानक टोली उसके के ऊपर गिर गया। जिसके चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आस पास में ही कार्य कर रहे अन्य साथियों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। मौके पर ड्यूट...