आदित्यपुर, नवम्बर 21 -- कांड्रा स्थित अमलगम कंपनी की ओर जानेवाली सड़क पर शुक्रवार को हाइवा की चपेट में आकर एक कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया। बताया गया कि अमलगम स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मचारी सुभाष प्रमाणिक ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार हाइवा ने मोड़ पर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुभाष अपनी बाइक समेत हाइवा के नीचे आ गया। हाईवा ने उसे कुछ दूर तक बाइक समेत घसीटता रहा। हाइवा के नीचे दबे रहने की जानकारी ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन को दी। उसके बाद के लोडर से हाइवा को उठाकर सुभाष को बाहर निकाला गया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल सुभाष को तत्काल इलाज के लिए जेएआरडीसीएल के एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...