आदित्यपुर, नवम्बर 20 -- गम्हरिया। टाटा-कांड्रा मार्ग पर टिस्को हाउसिंग सोसाइटी एवं केंदूगाछ मोड़ के बीच हाइवा की चपेट में आकर दिव्यसाची देव (45 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक मूलरूप से ओड़िशा के मयूरभंज जिला अंतर्गत जाटायसाही का रहनेवाला था, जो गम्हरिया के आदर्श नगर में किराये के मकान में रहता था। 17 नवंबर को गम्हरिया से बिस्टूपुर के लिए निकला था। इसी दौरान टिस्को हाउसिंग सोसाइटी व केंदूगाछ मोड़ के मध्य हाइवा की चपेट में आकर घायल हो गया था। बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मामले को लेकर आदित्यपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर वाहन की खोजबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...