कोडरमा, नवम्बर 8 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रांची-पटना रोड पर शुक्रवार को सड़क हादसे में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि कोडरमा थाना क्षेत्र के लक्खीबागी के समीप ट्रक और हाइवा के बीच सीधी टक्कर हो गई। इसमें ट्रक का चालक घायल हो गया। घायल चालक की पहचान बिहार के पटना जिले के बाढ़ निवासी 34 वर्षीय शिवशंकर कुमार के रूप में की गई है। पुलिस की मदद से घायल को फिलहाल इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया है। साथ ही हादसे की सूचना घायल चालक के परिजन को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...