लातेहार, जून 8 -- बारियातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 22 चतरा रांची मुख्य सड़क पर कोयला लदी हाइवा वाहन जेएच02बीयू 9457 और बोलेरो जेएच13डी 7925 में आमने सामने की टक्कर में तीन बोलेरो यात्री घायल हो गए। बोलेरो में सवार घायल अवध नारायण सिंह ने बताया कि हम सभी कुडू चन्दलासो से बारात वापस चतरा जा रहे थे। इसी दौरान गिद्दी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही हाइवा वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। भगवान का लाख लाख शुक्र है कि हम बोलेरो में सवार मुझे,ललन सिंह व सुनील सिंह को हल्की चोटें आई। तीनों को पुलिस की मदद से बालूमाथ सीएचसी भेजा गया। जहां इलाज के बाद उनकों घर भेज दिया गया। आस पास के ग्रामीणों के अनुसार व बोलेरो चालक प्रयाग कुमार गुप्ता ने बताया कि हाइवा तेज गति से आ रही थी ओवर टेक करने के चक्कर मे विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो वाह...