सोनभद्र, सितम्बर 16 -- सांगोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी मुख्य बाजार में चौना मोड़ पर छह महीनों से अधिक समय से हाइमास्ट लाइट बंद पड़ी हुई है। लाइट के खराब हो जाने के चलते शाम होते ही लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। शिकायत के बाद भी लाइट की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। स्थानीय दुकानदारों और समाजसेवियों ने बताया कि बभनी मुख्य बाजार में यात्री सेट के पास लगा हाइमास्ट लाइट सासंद निधि की तरफ से कुछ वर्षो पूर्व लगवाया गया था, जो बीते छह महीने से अधिक समय से खराब है। दुकानदारों का कहना है कि बरसात के चलते विषैले जीव जंतु शाम होते अंधेरा छा जाने पर दुकान के अंदर घुसने लगते हैं। विभिन्न ग्राम पंचायतों में इन दिनों सर्प दंश का मामला हर सप्ताह आ रहा है। इन विषैले जीव जंतुओं के काटने से लोगों की मौत हो जा रही है। स्थानीय दुकानदार एवं छोटे बच्चे, महिलाएं, ...