हरदोई, दिसम्बर 13 -- संडीला। एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि हाइड्रोजन गैस भविष्य का ईधन है। उन्होंने कहा कि जल्द ही देश में हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन नजर आएंगे। नगर के मीराबाई सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला में बच्चों को संबोधित कर रहे थे। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने मां सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित व विज्ञान प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। बच्चों के मॉडलों का अवलोकन कर उनसे विज्ञान संबंधी प्रश्न पूछे। बच्चों ने विभिन्न मॉडलों के माध्यम से पर्यावरण प्रदूषण, रेडियोएक्टिव पदार्थ, सोलर एनर्जी सिस्टम, हाइड्रोजन ईंधन, इलेक्ट्रिक वाहन, एथेनॉल का प्रयोग, प्लास्टिक से दुष्प्रभाव के बारे में बताया। छात्रों को संबोधित करते हुए एमएलसी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है। उन्हें हर एक्टिविटी में प्रतिभा...