प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गंगा-यमुना के जलस्तर में आई गिरावट ने जहां शहरियों को थोड़ी राहत दी थी तो वहीं शुक्रवार की झमाझम बारिश ने शहर की सड़कों पर बाढ़ का एहसास कराया। अब भी गंगा का जलस्तर 80 मीटर के ऊपर चल रहा है और यही कारण है कि स्लूज गेट बंद है। यानी इस दशा में शहरी क्षेत्र के भीतर बारिश होने पर पम्पिंग सेट ही काम करेंगे लेकिन शुक्रवार को बारिश के बाद पम्पिंग सेट भी शहर के पानी दूसरी ओर फेंकने में नाकाफी रहे। ऐसी दशा में पम्पिंग सेट को खोलने की जरूरत महसूस हुई। नगर निगम और जिला प्रशासन ने हाइड्रा लगाकर स्लूज गेट का एक हिस्सा खोला तो जाकर पानी निकला। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ऐसा न होता तो तमाम मोहल्लों में एक मंजिल तक डूब जाती। मम्फोर्डगंज, यूनिवर्सिटी रोड, अल्लापुर में पानी भरा तो पम्पिंग सेट पानी बाहर ...