नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कापसहेडा इलाके में 15 मई को हाइड्रा क्रेन ने एक युवक को कुचल दिया। दोस्त ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी क्रेन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला 28 वर्षीय हरवीर सिंह दोस्तों के साथ भरथल गांव में रहता था और क्रेन चलाता था। मृतक के दोस्त हरि किशन ने बताया कि 15 मई को काम खत्म करने के बाद क्रेन खड़ी कर टनल के रास्ते होकर हरवीर सिंह के साथ कमरे की ओर जा रहे थे। हरवीर थोड़ा आगे चल रहा था। इसी दौरान पीछे से आशीष अपनी हाइड्रा क्रेन तेजी से लेकर आया और हरवीर को पीछे से टक्कर मार दी। हरवीर के जमीन पर गिरने के बाद आशीष ने क्रेन का टायर उसके उपर चढ़ा दिया। हरिकिशन ने हरवीर के मौसी के बेटे को कॉल कर मौके पर ब...