मथुरा, जून 7 -- मथुरा। थाना हाइवे के अंतर्गत मंडी चौराहा क्षेत्र में पेट्रोल पंप के समीप पैदल जा रहे युवक को पीछे से आये हाइड्रा चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। इसके चलते युवक की मौत हो गयी। शुक्रवार सुबह गांव उस्फार, हाइवे निवासी भोला (22) मंडी चौराहे से गोवर्धन चौराहे की ओर सर्विस रोड से पैदल जा रहा था। सुबह करीब नौ बजे पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आ रहे हाइड्रा चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए युवक में टक्कर मार दी। इसके चलते भोला गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी जानकारी होने पर इलाका पुलिस ने मौके से गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गय...