मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- कुढ़नी, एक संवाददाता। तुर्की थाने के गौरैया दुबियाही गांव में बुधवार को करीब चार बजे दक्षिणी पोखर के समीप हाइटेंशन तार टूटकर साइकिल सवार पर गिर गया। इसमें मुन्ना पासवान (50) की मौके पर ही मौत हो गई। वे मजदूर करने जा रहे थे। घटना से आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। सांसद प्रतिनिधि सह लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव संजय पासवान की सूचना पर पहुंचे एसआई देवेंद्र कुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। मुन्ना पासवान लोजपा के प्रखंड उपाध्यक्ष सन्नी पासवान के चाचा थे। मुन्ना अपने परिवार में इकलौता कमानेवाले थे। पत्नी समेत तीन नाबालिग बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है, जिन्हें समाजसेवी डॉक्टर चुन्नू सिंह, शशि सिंह समेत अन्य लोगों ने ढांढस बंधाया।

हि...