मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- गायघाट,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मैठी चौक के पास गुरुवार सुबह करीब नौ बजे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से पंचर दुकानदार बखरी निवासी अब्दुल सत्तार के पुत्र मो. नौशाद (21) की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह चौक के समीप एक निर्माणाधीन मकान की छज्जी पर चढ़कर एक होटल का बिजली ठीक कर रहा था। इसी दौरान बगल से गुजर रहे हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया। झटका लगने के बाद वह नीचे गिर गया, जब तक लोग पहुंचे तब तक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। कुछ दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...