हापुड़, अगस्त 30 -- क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर मारपीट और अभद्रता़ का आरोप लगा है। पीड़िता का कहना है कि उसने विद्यालय में मिड डे मील की अनियमितताओं को लेकर शिकायत की थी। इसी शिकायत की जांच के लिए शिक्षा विभाग की टीम स्कूल में पहुंची थी। जांच पूरी होने के बाद जब अधिकारी लौट गए तो हेडमास्टर ने शिकायत करने वाली महिला के साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए और उसे धमकाया गया कि भविष्य में शिकायत की तो गंभीर अंजाम भुगतने होंगे। पीड़िता ने घटना के संबंध में थाने में तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच जारी है, सच्चाई सामने आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...