मेरठ, मई 19 -- हस्तिनापुर। मनोहरपुर कॉलोनी में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या कर दी गई। उसका शव सोमवार सुबह प्राथमिक विद्यालय में पड़ा मिला। शव की शिनाख्त चन्द्र (50) है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। मृतक के बेटे मनीष ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे तक उसके पिता घर पर थे। उसके बाद वह बाहर की ओर चले गए। परिवार वालों ने सोचा कि वह सो गए होंगे। उसके बाद परिवार के भी सभी लोग सो गए, जब सुबह उठे तो जानकारी मिली कि कॉलोनी में मौजूद प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में उनका शव पड़ा है, जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए। परिजनों ने बताया कि चंद्र लेंटर पर सरिए का जाल बांधने का कार्य करता था और उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहु...