मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 14 -- केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय की ओर से चलाईं जा रही हस्तशिल्प योजना में एक कार्यक्रम आयोजित कर मुख्य अतिथि डायरेक्टर अशोक कुमार गुप्ता ने क्षेत्र के हस्तशिल्पों को कार्ड वितरण किये ओर योजना की जानकारी दी। कार्डधारकों को 30 दिसंबर को टूल वितरण किये जायेंगे। रविवार को गांव मांडला स्थित श्रीशिव माहकाली सिद्ध पीठ आश्रम के महंत चेनदेव महाराज के सानिध्य में सहारनपुर हस्तशिल्प विकास आयुक्त कार्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में तीन दर्जन से अधिक कई गांवों के महिला पुरूष हस्तशिल्पों ने भाग लिया। सहारनपुर से आये मुख्य अतिथि विभाग के डायरेक्टर ने हस्तशिल्प योजना से मिलने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी। उक्त कार्य मंत्रालय की ओर स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जा रहा है। वहां पर मौजूद हस्तशिल्पकारों को सुनील गुर्जर प्...