बरेली, नवम्बर 3 -- बहेड़ी । देवरनिया में आग से झुलसी बहन की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने आए भाई की उसके भांजे ने हंसिये से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। देवरनियां के मोहल्ला शाहबाद निवासी सोमपाल की 26 अक्तूबर को वहीं रहने वाले अपने मामा मोतीराम से झगड़ा हो गया था। इस पर गुस्से में आकर सोमपाल ने अपनी बाइक में आग लगा दी। सोमपाल की मां 60 वर्षीय सुशीला देवी बाइक की आग बुझाने के दौरान गंभीर रूप से झुलस गईं और इलाज के दौरान शनिवार रात उनकी मौत हो गई। सोमपाल उनका शव लेकर मोहल्ले में पहुंचा और अपने प्लॉट में रख दिया। जानकारी मिलने पर उसके मामा मोतीराम और कड़ेराम भी वहां पहुंचे। मोतीराम ने नाराजगी जताते हुए अपनी बहन की मौत के लिए सोमपाल को जिम्मेदार ठहराया...