हाथरस, मई 14 -- छात्राओ को आपरेशन जागृति के नियम कानून की जानकारी देकर किया जागरूक फोटो-01,02 में हसायन के मोहल्ला अहीरान स्थित श्याम बिहारी जूनियर हाईस्कूल में अध्यनरत छात्राओ को आपरेशन जागृति अभियान के चतुर्थ चरण में नियम कानून की सहायता लेने के बारे में जानकारी देती हुई महिला कांस्टेबल रूचि यादव हसायन।कस्बा के मोहल्ला अहीरान स्थित श्याम बिहारी जूनियर हाईस्कूल में मंगलवार को को महिला आपरेशन जागृति अभियान के चतुर्थ चरण के तत्वावधान में कोतवाली पुलिस के द्वारा जागरूकता शिविर आपरेशन जागृति का आयोजन किया गया।कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल रूचि यादव ने छात्राओ को उनके स्वंय के अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी तत्व या कोई पहचान वाला भी कोई गलत तरीके से बातें करता है या स्पर्श करने का प्रयास करता है।तो उक्त तत्व से ...