हाथरस, मई 28 -- मेधावी छात्र छात्राए टेबलेट व प्रशस्ति पत्र किए गए वितरित फोटो-01 में हसायन के श्री संकट मोचन आईटीआई कालेज अंडौली में छात्रा को टेबलेट वितरित करते हुए एमएलसी मानवेन्द्र सिंह हसायन।संकट मोचन आईटीआई कालेज अण्डौली में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के अंतर्गत टेबलेट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी विधान परिषद सदस्य स्नातक खंड आगरा,विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र प्रताप सिंह पीलू भैया ब्लॉक प्रमुख,आरपी शर्मा जिला सहसंयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ भाजपा,सुनील पांडे सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा संयुक्त रूप से रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर दयाल शर्मा पूर्व प्रधानाध्यापक एवं समाजसेवी द्वारा की गई जबकि कार्यक्रम में मंच संचालन घमंडीलाल द्वारा किया गया।कार्यक्रम में...