फतेहपुर, दिसम्बर 25 -- थरियांव। हसवा माइनर में बुधवार रात दो स्थानों पर खांदी कटने से किसानों की करीब ढाई सौ बीघा रबी की फसल डूब गई। कड़ी मशक्तत के बाद खांदी बांधी गई। वहीं किसानों ने एसडीएम से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। हसवा ब्लाक के बहरामपुर व टेक्सारी बुजुर्ग गांव के पास से गुजरी हसवा माइनर ओवरफ्लो होने से पटरी फट गई। सुबह किसान खेत पर पहुंचे तो रबी की फसलें पानी से लबालब हो गई थी। किसानों ने विभागीय अफसरों को दी। जब तक खांदी बांधी जाती तब तक करीब ढाई सौ बीघे में पानी भर गया। फसल की बर्बादी देख किसान हाय खाकर बैठ गए। उनके मुताबिक हालही में उन्होंने फसल की बुआई की थी, अब पानी भरने से फसले बर्बाद हो गई। दोआबा बुआई भी संभव नहीं है। किसान रविकांत, रविकरण पाल, रामधनी पाल, हरीलाल, रतीलाल व रामदास सिंह आदि ने बताया कि बुधवार को नहर में पान...