औरंगाबाद, सितम्बर 29 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा बाजार और ग्रामीण इलाके में दुर्गा मंदिर और पंडाल सज गया है। हसपुरा और पचरुखिया बाजार की रौनक चरम पर है। चारों तरफ भक्ति की बयार बह रही है। रविवार को नवरात्र में चल रहे दुर्गा पाठ में छठा स्वरूप माता कात्यायनी की पूजा व उपासना की। गेंदा का फूल अर्पित किया। कोइलवां गांव के श्री दुर्गा सांई मंदिर के आचार्य पंडित लाल मोहन शास्त्री ने कहा कि व्रज की गोपियों ने भगवान श्री कृष्ण को पति रुप में पाने हेतु इनकी उपासना की थी। इनकी उपासना करने से कुमारी को योग्य पति और दांपत्य जीवन सुखमय रहता है। हसपुरा और पचरुखिया बाजार में दशहरे को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है। खरीदारी करने लोगों की भीड़ बाजार पहुंच रही है। बाजार में पांच स्थानों पर मूर्ति स्थापित की गई है। हसपुरा मेन रोड पुरानी दुर्गा मंदिर, पटेल चौक दु...