औरंगाबाद, सितम्बर 14 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा प्रखंड के धुसरी पंचायत के तिलौती, सोनवर्षा, भौली, कारण बिगहा, गोड़ारी, बाला बिगहा, मुंजहर, कैथी बनकट सहित अन्य गांवों में रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा का जनसंवाद सह आशीर्वाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ. रणविजय कुमार ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी। कैथी बनकट में आयोजित सभा में उन्होंने क्षेत्र के विकास का रोडमैप जनता के सामने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पैक्स अध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन मंटू शर्मा ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...