औरंगाबाद, अगस्त 19 -- हसपुरा प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर टोले चुल्हन बिगहा में पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश से कई गरीब मजदूरों के मिट्टी के मकान ढह गए जिससे वे बेघर हो गए हैं। प्रभावित परिवारों में चंदेश्वर राम, सत्येंद्र राम, लालू राम, चलितर राम, महेंद्र राम, शिवानंद राम और बंगाली राम शामिल हैं। बरसात के मौसम में इन परिवारों को रहने और खाना बनाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावितों का आरोप है कि अब तक कोई जनप्रतिनिधि हाल जानने तक नहीं पहुंचे हैं। सरपंच प्रतिनिधि श्याम किशोर यादव ने बताया कि 13 अगस्त को हुई भारी बारिश और उसके बाद लगातार हो रही बूंदाबांदी से मिट्टी के मकान जर्जर होकर गिर गए। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। परिवारों ने पहले ही घर का सामान बाहर निकाल लिया था। उन्होंने डीएम से जांच कर प्रभावितों को सहा...