औरंगाबाद, मई 17 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार रात आई हल्की आंधी ने बिजली व्यवस्था को ठप कर दिया। टाउन सहित ग्रामीण इलाकों में रात 8 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रही, जो देर रात 2:10 बजे बहाल हो सकी। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के अनुसार, गोह ग्रिड से 33 हजार वोल्ट की सप्लाई बंद होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। रात भर बिजली गुल रहने से क्षेत्र की बड़ी आबादी प्रभावित हुई। गर्मी और उमस के बीच लोग छतों पर रात जागकर बिताने को मजबूर हुए। मच्छरों ने भी लोगों की परेशानी बढ़ाई। कई घरों में इनवर्टर की बैटरी खत्म होने से अंधेरा छा गया। पेयजल संकट ने भी लोगों को खासा परेशान किया क्योंकि मोटर न चलने से पानी की टंकियां नहीं भरी जा सकीं। मोबाइल चार्जिंग जैसे रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हुए। स्...