औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- हसपुरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर से 30 हजार रुपये नकद और गहने चोरी कर लिए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित मंजू कुंवर अपने रिश्तेदार के यहां महावर बिगहा में शादी समारोह में गई थीं। उनके घर पर पोती बबीता कुमारी थी। वह दरवाजा बंद कर ट्यूशन पढ़ने गई थी। लौटने पर उसने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और कमरे में बक्सा खुला पड़ा है। बक्से से 30 हजार रुपये नकद, चांदी का पायल, बिछिया और कपड़े गायब मिले। चोरी की खबर फैलते ही ग्रामीण जुट गए। पीड़ित विधवा महिला ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...