औरंगाबाद, अक्टूबर 27 -- हसपुरा में रविवार को खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया। छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए हसपुरा प्रखंड इलाके का छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजा गया गया है। घाट तक पहुंचने के रास्ते लाल और पीला रंग के झालरों से सजाया गया है। साथ ही घाटों को पूरी तरह सजाया जा रहा है। बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी और थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने हसपुरा छठीअहरा, मलहारा पुनपुन-जखौरा छठ घाट, पीरु नाला समेत नहरों पर होने वाले छठ घाटों का निरीक्षण किया। छठ पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सूर्य नारायण भगवान पूजा समिति की ओर से दक्षिण मुहल्ला में झालर और लाइट की व्यवस्था की गई। सलेमपुर नहर पर, चौराही मोड़ और कनाप रोड में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई है। गली में छठ गीत बज रहे हैं वहीं हसपुरा और पचरुख...