औरंगाबाद, जून 10 -- हसपुरा थाना क्षेत्र के सोनहथु पंचायत के गुलजार बिगहा में मंगलवार को पीर बाबा के मजार पर आयोजित उर्स मेले के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्षों में चादरपोशी की व्यवस्था को लेकर विवाद हो गया। प्रशासन ने त्वरित हस्तक्षेप कर स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया। मौके पर बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार और मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पटेल ने दोनों पक्षों से बातचीत कर समझौता कराया। इसके बाद मजार पर चादरपोशी की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हुई और देर रात तक श्रद्धालुओं ने चादर चढ़ाई। गुलजार बिगहा में स्थित पीर बाबा का मजार एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। हर साल 10 जून को यहां उर्स मेला आयोजित होता है, जिसमें रामपुर, कैथी, मदनपुर, गया, झारखंड, बंगाल और अन्य सीमावर्ती जिलों से हजारों श्रद्धा...