औरंगाबाद, अगस्त 1 -- हसपुरा प्रखंड इलाके में इन दिनों मानसून के थोड़ी सक्रियता व रुक-रुक हो रही बारिश के कारण लक्ष्य के अनुपात 70 प्रतिशत धान की रोपनी हो गई है। इलाके में 95 सौ हेक्टेयर में धान का फसल का लक्ष्य है। अपने लक्ष्य से 30 प्रतिशत पीछे है। उम्मीद है 15 अगस्त से पहले तक लक्ष्य के करीब तक पहुंच जाने की संभावना है। पिछले वर्ष की तुलना में रोपनी की रफ़्तार संतोषजनक हैं। कृषि विभाग का मानना हैं कि 15 अगस्त से पहले तक शत-प्रतिशत धान की रोपनी पूर्ण हो जाएगी। किसानों की माने तो अभी बारिश की स्थिति अच्छी रही तो धान का उत्पादन बेहतर हो सकता हैं। कृषि कॉडिनेटर सह नोडल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया अब तक हसपुरा प्रखंड के 14 पंचायतों में लगभग 70 फीसदी धान की रोपनी हो गई है। मौसम के मिजाज के साथ धान की रोपनी की रफ्तार भी तेज हो गई है। ------...