औरंगाबाद, जून 26 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर मोड़ के पास बुधवार को एक दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की। दुकानदार हाजीपुर गोला निवासी मोनू कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम दुकान बंद करके घर चले गए थे। अगली सुबह दुकान खोलने पर ताला टूटा हुआ मिला। दुकान में रखे 70 बोरे अनाज (चावल और गेहूं), इलेक्ट्रॉनिक सामान और 15 हजार रुपये नकद गायब थे। इस चोरी से लगभग 1.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...