अमरोहा, जुलाई 13 -- शनिवार दोपहर हुई मूसलाधार बारिश से खेत खलिहान जलमग्न हो गए। किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि नगर क्षेत्र में सड़कों पर पानी भरने से खासी दुश्वारी हुई। आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। शनिवार सुबह में तेज धूप निकलने पर उमस के संग बादल बनने शुरू हो गए थे। बारिश होने के आसार नजर आने लगे। दोपहर में मूसलाधार बारिश होनी शुरू हो गई। खेत-खलिहानों में पानी भर गया। धान की रोपी गई फसल को इससे खासा फायदा हुआ। ईख को कोंपल भी खिल उठीं। लेकिन नगर में पालिका परिसर, ब्लॉक व बिजलीघर परिसर में बारिश का पानी भर गया। मोहल्ला कायस्थान, आखून चौक, लाल मस्जिद, रहरा रोड, संभल रोड, कंकर वाला कुआं, रहरा अड्डा आदि पर भीा पानी की धार तेजी के साथ चल रही थी। नीची दुकान व घरों में पानी भरने से काफी नुकसान हुआ। उधर, बरसात से लाइन पर फाल्ट आने क...