अमरोहा, नवम्बर 17 -- हसनपुर, संवाददाता। गन्ना लदे वाहनों की आवाजाही के चलते संभल मार्ग पर जगह-जगह जाम के हालात बने हुए हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति बाईपास की है। वाहनों की बाईपास पर जाम लग रहा है। जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र में दि किसान सहकारी चीनी मिल व चंदनपुर की त्रिवेणी शुगर मिल हैं। सहकारी चीनी मिल को जहां क्षेत्र के तमाम गांव से ट्रैक्टर ट्राली द्वारा गेट पर गन्ना लाया जाता है वहीं, विभिन्न सेंटरों से भी ट्रक आदि के माध्यम से गन्ना सप्लाई किया जा रहा है। उधर, चंदनपुर की त्रिवेणी शुगर मिल को भी क्षेत्र के कई सेंटरों से गन्ना जा रहा है। गन्ना लदे वाहनों के चलते बाईपास पर जाम लग रहा है। संभल अड्डा, अतरासी अड्डे पर जाम में फंसे वाहन काफी देर तक खड़े रहते हैं। मिनटों का सफर आधे से एक घंटे में पूरा हो...