बेगुसराय, जून 21 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में सरपंच तथा पंच के चुनाव हेतु शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसके लिए हसनपुर बागर पंचायत के सरपंच राजेन्द्र चौधरी के निधन से यह पद रिक्त हो गया था। नामांकन का पर्चा दाखिल करने वालो में हसनपुर बागर पंचायत के सरपंच पद पर अर्जुन पासवान, इसी पंचायत के वार्ड संख्या 04 के रिक्त पद पर अब्दुस्सलाम तथा मो. मुमताज ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। वहीं, रजाकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 से कारी पासवान तथा समसा वार्ड संख्या 15 से छोटू कुमार ने नामांकन कराया है। हसनपुर बागर पंचायत में सरपंच पद पर दो अभ्यर्थी रामाश्रय पासवान तथा अर्जुन पासवान तथा पंच पद अब्दुस्सलाम तथा मो. मुमताज के नामांकन से मतदान होने की संभावना बन गई है जबकि रजा...