बेगुसराय, फरवरी 1 -- नावकोठी, निज संवाददाता। हसनपुर बागर पंचायत के नाथ बागर पानी टंकी परिसर में एक दिवसीय कृषि मेला का आयोजन प्रदान संस्था के द्वारा किया गया। अध्यक्षता मुखिया विजय पासवान ने की। मंच संचालन बबीता कुमारी ने किया। जयमंगला एफपियो के प्रबंधक अतुल रंजन ने बताया कि जयमंगला एफपियो के माध्यम से महिलाओं को एफाईजी से जोड़ा जा रहा है। एफपियो के माध्यम से किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं कृषकों के द्वारा उत्पादित की गयी सामग्रियों के लिए बाजार व्यवस्था का भी कार्य किया जाता है। किसान महिला हितकारी समूह से जुड़कर फायदा उठा सकते हैं। गौतम गोस्वामी ने कहा प्रदान संस्था छोटे एवं बड़े सभी किसानों के लिए कार्य करती है। इस दौरान पोषण वाटिका,सेडनेट, मल्टीलेयर खेती, बायोफ्लाक,बागवानी, मछली पालन,बकरी पालन,सोलर आधारित सिंचाई,मसरूम...