अमरोहा, नवम्बर 20 -- हसनपुर। दिल्ली के रोहिणी में बैंक कर्मी थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव बहांपुर निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र अतर सिंह की मंगलवार रात अचानक मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक माना जा रहा है। परिजनों के मुताबिक वह रोहिणी में एक बैंक की शाखा में नौकरी करता था। नजदीक ही कमरा लेकर रहता था। रात में वह कमरे पर खाना खाने के बाद लेट गया। इस दौरान हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह मामले की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंच गए। रोहिणी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा एवं ग्राम प्रधान राजवीर सिंह ने बताया कि मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया है। शव गांव लाकर अंतिम संस्कार किया जा रहा है। मृतक के परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है।

हिंद...