सीवान, सितम्बर 25 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नियत से अपहृत 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने बुधवार को सीवान से बरामद किया है। जो कि 14 मई को 17 वर्षीय नाबालिग को शादी की नीयत से गांव के लोगों द्वारा बहला - फुसलाकर कर अपहरण कर लिया गया था। जहां इस मामले में अपहृता की पीड़ित मां ने कुल पांच लोगों को आरोपित किया है। वहीं इस मामले में एमएच नगर पुलिस ने दारौंदा एमएच नगर कांड संख्या 237/25 दर्ज कर मामले की अनुसंधान कर रही थी। तभी पुलिस ने अपहृता को बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि गुरुवार को अपहृता को न्यायालय में 164 का फर्दबयान कराया जाएगा‌।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...