सीवान, दिसम्बर 19 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड व नगर पंचायत के सभी 104 सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में चल रहे द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गई। जिसमें प्रथम पाली 10 बजे से 12 बजे तक वर्ग 3 से 5 वर्ग का तथा द्वितीय पाली वर्ग 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं का अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। यह परीक्षा 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक कक्षा एक से आठ तक के छात्र छात्राओं का लिया जाना है। वहीं इस परीक्षा को ले छात्र छात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है। ये परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है। जहां हेडमास्टरों द्वारा अपलोड कर प्रिंट करा कर शिक्षकों को उपलब्ध करवा कर परीक्षा ली जा रही है। वहीं शनिवार यानी 20 दिसंबर को कक्षा 1 और 2 के छात्र छात्राओं को प्रथम...